Buxar Top News: स्व. पं जगनारायण त्रिवेदी की छठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा ..
पूर्व मंत्री स्व. पं. जगनारायण त्रिवेदी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
- वक्ताओं ने कहा राजनीतिक संत की कमी सदैव खलेगी.
- पदचिन्हों पर चलने की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मंत्री स्व. पं. जगनारायण त्रिवेदी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जमुना चौक के समीप स्थित मंदिर के प्रांगण में किया गया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पंडित जग नारायण त्रिवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राजनीति के एक सच्चे संत थे उनकी कमी भारतीय राजनीति मैं सदैव खलेगी. उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाने की बात कही.
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस दौरान पूर्व विधायक सिद्धनाथ राम, डॉ. अरुण मोहन भारवि, राहुल आनंद, ईश्वर चंद्र चौधरी, हाफिज जी, फिरोज अहमद, कामरान खान, पप्पू दुबे, रामप्रवेश दुबे, अनिल कुमार चौबे, राजेश महाराज, लल्लू लाल, दीप नारायण सिंह, राम निवास मिश्रा, सुरेश जायसवाल, संजय वर्मा, अमित चौरसिया, पप्पू जायसवाल, ललन कसेरा, मुक्तेश्वर शास्त्री, गुप्तेश्वर प्रसाद, मुन्नीलाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
Post a Comment