Header Ads

Buxar Top News: भैंसहा नदी में मिली विवाहिता की लाश, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, दर्ज हुई थी प्राथमिकी ..

बरुना रेलवे स्टेशन के नजदीक भैंसहा नदी से एक विवाहिता की लाश बरामद की गई है.

- छह माह पूर्व ही हुई थी शादी,दो दिन पूर्व से थी गायब.
- हत्या की आशंका, ससुरालवाले हुए फ़रार, तलाश में पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना अंतर्गत बरुना रेलवे स्टेशन के नजदीक भैंसहा नदी से एक विवाहिता की लाश बरामद की गई है. लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. 

इस बाबत नया नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी कुणाल सिंह ने  बताया की बरामद लाश नोनियाडेरा के रहने वाले बाल्मीकि चौधरी की पत्नी खुशबू देवी (21 वर्ष) की है खुशबू पटना के रहने वाले परमेश्वर साहनी की पुत्री है, जिसकी शादी तकरीबन छह माह पूर्व नोनिया डेरा के कपूरचंद चौधरी के पुत्र वाल्मीकि चौधरी से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा खुशबू को प्रताड़ित किया जाता रहा, वहीं दो दिन पूर्व खुशबू के पिता परमेश्वर साहनी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कर दी जाने की आशंका जताई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री की हत्या कर लाश को कहीं गायब कर दिया गया है, तभी से पुलिस खुशबू की तलाश में थी. इसी दौरान सोमवार को सूचना मिली कि भैंसहा नदी में एक महिला की लाश देखी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

इस दौरान खुशबू के मायके वाले जो खुशबू की तलाश कर रहे थे वे भी वहां पहुंच गए तथा उन्होंने खुशबू की पहचान की.

 थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी वे पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन लेकिन शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 














No comments