Buxar Top News: लाइसेंस वितरण रद्द होने की अफवाह के बीच प्रशासन ने गोपनीय तरीके से करायी लॉटरी ..
नगर भवन में आयोजित लाइसेंस वितरण कार्यक्रम के दौरान बालू व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया, वहीं प्रशासन ने गोपनीय तरीके से बालू व्यवसायियों के बीच लॉटरी करा दी.
- खनन पदाधिकारी पर लगाया पैसों के लेन देन का आरोप.
- अधिकारियों ने भी कोसा, कहा खनन पदाधिकारी ने नहीं बरती पारदर्शिता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खनन विभाग द्वारा नगर भवन में आयोजित लाइसेंस वितरण कार्यक्रम के दौरान बालू व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल 1140 प्राप्त आवेदनों में से प्रशासन द्वारा केवल 310 आवेदन योग्य बताए गए थे इसके अतिरिक्त सभी आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए थे, इसकी जानकारी मिलते ही बालू व्यवसायी भड़क उठे और नगर भवन में है हंगामा करने लगे. व्यवसायियों का कहना था कि लाइसेंस वितरण प्रक्रिया में जमकर धांधली की गई है. इस दौरान पैसे का लेनदेन कर ऐसे व्यवसाइयों का भी आवेदन रद्द कर दिया गया जो कि हर प्रकार से योग्य थे.
![]() |
चुने गए लोगों की सूची |
व्यवसायियों ने खनन पदाधिकारी अनुपमा सिंह पर सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बालू बिक्री के लिए लाइसेंस देने में पारदर्शिता नहीं बरती है, साथ ही साथ लाइसेंस देने के एवज में करोड़ो रूपए का लेनदेन भी किया गया है तथा जानबूझकर योग्य व्यवसायियों का आवेदन रद्द कर दिया गया है.
इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया की चयनित आवेदकों के बीच लॉटरी कराई जा रही है, वहीं जनवरी में पुनः लॉटरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. हालांकि, उन्होंने विधि व्यवस्था को देखते हुए यह बताने से इनकार किया कि लॉटरी की यह प्रक्रिया कहां कराई जा रही है.
दूसरी तरफ लाइसेंस वितरण के दौरान हुए हंगामे के बाद जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खनन पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह को यह कहते हुए कोसा कि वह अपने कार्यों में पारदर्शिता नहीं बनती है. जिसका परिणाम अन्य लोगों को भुगतना पड़ता है. जिसके चलते विधि-व्यवस्था में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Post a Comment