Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: चूल्हे की चिंगारी ने जलाए दो गरीबों के आशियाने ..

चूल्हे की चिंगारी ने दो दलित परिवार के झोपड़ीनुमा मकान को अपनी आगोश में ले जलाकर राख कर दिया. 

- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला.
- अगलगी में वस्त्र बैंक पासबुक गेहूं समेत लाखों की संपत्ति राख में तब्दील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय ओपी हाता अंतर्गत छोटका राजपुर पंचायत में सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे चूल्हे की चिंगारी ने दो दलित परिवार के झोपड़ीनुमा मकान को अपनी आगोश में ले जलाकर राख कर दिया. 

बताया जाता है कि ज्योति देवी तथा वीर बहादुर राम के घर की महिलाएं खाना बनाकर गांव के खेतों में मजदूरी करने गई थी. इस दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसी बीच फूस की झोपड़ी के टाट के समीप चूल्हे की चिंगारी ने हवा के स्पर्श से सुलगते सुलगते भयंकर रूप में पहुंच गई तथा दोनों झोपड़ीनुमा मकानों को अपनी आगोश में समा लिया. आग से जलते घरों को देखकर पड़ोसियों ने आग को काबू करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और गरीबों के आशियानों के साथ उनके कई सपने आग में जलकर खाक हो गए. गांव के सामाजिक व्यक्तियों द्वारा अग्निशामक बुलाया गया लेकिन जब तक अग्निशमन दल वहां पहुंचता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. बताया जा रहा है कि झोपड़ीनुमा मकान में रखेंगे आटा, गेंहू, बैंक पासबुक, वस्त्र एवं अन्य सभी सामान जिनकी कीमत तकरीबन एक लाख है, जलकर राख में तब्दील हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल 9800 रुपए प्रति परिवार की सहायता राशि मुहैया कराई. इस अगलगी के बाद गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदरलाल की रिपोर्ट
देखें वीडियो: 

 














No comments