Header Ads

Buxar Top News: रेल यात्रियों का सामान चुराने वाला उचक्का रंगे हाथ गिरफ्तार, बक्सर-रघुनाथपुर के बीच था सक्रीय ..

एक उचक्के को जीआरपी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

- मोबाइल चोरी कर भाग रहा था उचक्का.
- यात्रियों ने कर दी धुनाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक उचक्के को जीआरपी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे 509 पैसेंजर ट्रेन में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का मोबाइल चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसे ट्रेन में यात्रियों ने पकड़ कर जीआरपी को सौंप दिया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि उचक्के का नाम सोनू चौधरी(22 वर्ष) है जो कि पुराना भोजपुर का रहने वाला है. यह उचक्का बक्सर रघुनाथपुर के बीच सक्रिय था, जिसकी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.
 














No comments