Header Ads

Buxar Top News: जिले के लाल को दी गई अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार ..

सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ जिले के लाल बीएसएफ के एक जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

- सिमरी थाना क्षेत्र के नवरंग राय डेरा का रहने वाला था जवान,कोलकाता में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस.
- घाट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चरित्रवन स्थित श्मशान घाट में सोमवार को जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नवरंग राय के डेरा के निवासी बीएसएफ के जवान बुद्धदेव राय पिता स्व. बलराज राय का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वहां उपस्थित परिजनों की आंखों में जहां एक और आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा था वहीं दूसरी तरफ अपने लाल के प्रति सम्मान के भाव भी थे.

पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धदेव राय बीएसएफ कार्यरत थे, तथा इसी दौरान वह किसी बीमारी की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उनका इलाज कोलकाता के किसी अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान उनकी दुख़द मौत हो गई.

 तत्पश्चात परिजनों द्वारा बक्सर स्थित चरित्रवन के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान घाट पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग कर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर  देते हुए भावभीनी अंतिम विदाई दी, जिससे कि वहां उपस्थित हर व्यक्ति दु:ख और गर्व की समान अनुभूति से ओतप्रोत हो गया. अंतिम विदाई के समय बक्सर पुलिस के अधिकारी थे उपस्थित रहे.
 














No comments