Header Ads

Buxar Top News: राज्यपाल के आगमन पर छात्रशक्ति ने जताया एतराज, कहा गरीबों के पेट पर लात मार कर खुशियां मनाना उचित नही ..

देव दीपावाली कार्यक्रम शानदार हो लेकिन राज्यपाल के आने से परेशानियां बढ़ेंगी यह कहना है छात्र नेता सौरभ तिवारी का.

- राज्यपाल के आने से श्रद्धालुओं तथा फुटपाथी दुकानदारों को परेशानी की कही जा रही है बात.
- किसी अन्य तिथि को आने का किया अनुरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति के संयोजक व बक्सर में गंगापुत्र से विख्यात छात्रनेता सौरभ तिवारी ने कहा कि देव दीपावली अभूतपूर्व हो, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन बक्सर के रामरेखा घाट पर आम जनता की समस्या और गरीब दुकानदारों के समस्या को देखते हुए. उक्त विषय पर प्रार्थना करते हुए. कहना है कि बक्सर एक धार्मिक व पौराणिक स्थल है.
विदित हो कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहार व उत्तरप्रदेश के लाखों आबादी बक्सर रामरेखा घाट पर गंगा स्नान कर दान पुण्य व माँ गंगा की गोद भराई के निमित आते है.
रामरेखा घाट पर पूजा करने वाले पंडो सहित कई तरह के मिठाई दुकान, भोजन का होटल, सैलून, माली, मल्लाह का भी वह अवसर जीविकोपार्जन का दिन होता है.
शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन महामहिम के कार्यक्रम के आगमन के कारण प्रशाशन के द्वारा इनका व्यवसाय स्थल हटा दिया जाएगा. जिसके कारण इन परिवार का एक साल का जीवीका ही समाप्त हो जाएगी. दूसरी तरफ महामहिम की सुरक्षा में तैनात प्रशासनिक व्यवस्था का हस्तक्षेप होना स्वाभाविक होगा. जिसके कारण बाहर से आने वाले आमजनों को भी भारी परेशानी होगी.
सौरभ ने कहा कि, महामहिम बक्सर को गौरवान्वित करने हेतु चार नवम्बर के अलावे कोई तिथि निर्धारित किया जाए तो जनहित में होगा.
 














No comments