Buxar Top News: परिवार कल्याण समिति की पहली सुनवाई में उपस्थित दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला की सुनी गयी फरियाद ..
जिला विधिक सेवा सदन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में शुक्रवार को प्रथम दिन जिला परिवार कल्याण समिति के सदस्यों ने परिवाद की फरियाद को सुना.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी की रहने वाली है महिला.
- पति समेत ससुर एवं परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला विधिक सेवा सदन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में शुक्रवार को प्रथम दिन जिला परिवार कल्याण समिति के सदस्यों ने परिवादी की फरियाद को सुना परिवादी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी की रहने वाली है. दहेज उत्पीड़न के मामले में महिला थाना बक्सर में उस महिला ने आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में परिवार कल्याण समिति में सुनवाई हुई समिति के सदस्य रघुवर शरण पांडेय एडीजे प्रथम (अवकाश प्राप्त) ने दोनों पक्षों को आगामी 8 नवंबर को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है. उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला ने पांडेय पट्टी निवासी शैलेश तिवारी (पति) समेत ससुर एवं परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ महिला थाना में 21 अक्टूबर 2017 को आवेदन देकर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सुनवाई के दौरान समिति के सदस्य सुनीता उपाध्याय एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे.






Post a Comment