Header Ads

Buxar Top News: किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज ..

एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.

- व्यापार मंडल चुनाव से जुड़ा हो सकता है मामला.
- दो दिन में दो बार बदला बयान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के ददुरा गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले को लेकर राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय ददुरा गांव की रहने वाली एक किशोरी ने गांव के ही एक युवक पर जबरदस्ती करने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. 

हालांकि, इस मामले में पीड़ित किशोरी बार-बार अपना बयान बदल रही है पहले दिन के आवेदन के बाद दूसरे दिन पुनः नया आवेदन दिया गया है. जिससे मामले की सत्यता पर संदेह हो रहा है. बहरहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है. और पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. 

दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है जो कि व्यापार मंडल चुनाव से शुरू हुआ है. हालांकि, इस बात की सत्यता तो पुलिस की जांच के बाद सामने आ सकेगी.
 














No comments