Header Ads

Buxar Top News: पंचकोशी परिक्रमा तथा सीताराम विवाह महोत्सव के सफल आयोजन को आयोजित हुई बैठक ..

पंचकोशी परिक्रमा मेला तथा सीताराम विवाह महोत्सव को सफल बनाने हेतु बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई.


- 8 से 12 तक आयोजित होगा पंचकोशी परिक्रमा.
- 16 नवंबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर तक चलेगा सीताराम विवाह महोत्सव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचकोशी परिक्रमा मेला तथा सीताराम विवाह महोत्सव को सफल बनाने हेतु बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई. पंचकोशी परिक्रमा का कार्यक्रम 8 नवंबर को अहिरौली में, 9 नवंबर को नदांव में, 10 नवम्बर को भभुअर में, 11 नवंबर को नुआंव में तथा अंतिम 12 नवंबर को चरित्रवन में संपन्न होगा. इसका समापन बसांव मठिया में होगा. इसके संचालक डाॅ. रामनाथ ओझा ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसके रास्ते के गड्ढो को ठीक करने के अलावा शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए प्रशासनिक सहयोग की भी अपेक्षा की.

सीताराम विवाह महोत्सव का कार्यक्रम 16 नवंबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर तक नया बाजार के राम जानकी मंदिर में संपन्न होगा. 23 नवंबर को सीता एवं राम का विवाह संपन्न होगा, जिसमें पूर्व वर्षों की भांति हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए आते हैं. इसके संचालक महंत राजाराम शरण जी ने भी मंदिर के आस-पास साफ-सफाई एवं शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की आवश्यकता जताई. डीएम ने संबोधन में सबको धन्यवाद देते हुए इन संचालकों से इस कार्यक्रम के महत्व से अवगत होते हुए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण तथा नगर परिषद, बक्सर को अपने-अपने क्षेत्र के सड़क मार्गों को देखकर समतलीकरण करने का निर्देश दिये. मार्ग में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सभी मार्ग ठीक करने के साथ साफ-सुथरा रखने का भी सुझाव दिया गया. पंचकोश के सभी पांचो स्थलों पर चिकित्सा टेन्ट भी लगाकर चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। सभी स्थलों में पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया. 12 नवंबर को चरित्रवन में काफी मात्रा में लोग पहुंचकर लिट्टी चोखा बनाकर सेवन करते है. इसके भीड़ को लेकर नियंत्र करने के लिए परिवहन पदाधिकारी को बारकेटिंग उचित स्थल पर लगाने का निर्देश दिया गया. इसके सड़क मार्ग को काफी मात्रा में साफ-सफाई के साथ बिजली की व्यवस्था की जानी है। मंदिर के निकट के पानी टंकी के पाईप की भी मरम्मती कर चालू कर लेना है. महंत जी द्वारा अम्बेदकर चौक से नया बाजार मंदिर तक पर्याप्त मात्रा बिजली की व्यवस्था का अनुरोध किया गया. डीएम द्वारा चलन्त शौचालय का भी कार्यक्रम स्थल पर रखने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया. सभी प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सदर अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया. पूर्व की तरह अग्निशमन को भी तैयार कर रख लेना है। पुलिस अधीक्षक ने संचालकों से तैनात महिला एवं पुरूष पुलिस बल का रात्री ठहराव की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया, ताकि अपने कार्यस्थल पर तैनात रहे. छोटे वाहनों का पार्किंग स्थल पश्चिम में आई.टी.आई मैदान, पूरब में गोलंबर गंगा ब्रिज के पास खाली स्थान तथा दक्षिणी भाग में रेलवे इटाढ़ी गुमटी के बगल में रेलवे के खाली स्थान में होगा. बड़ी वाहनों को मुफ्फसिल थाना एवं औद्योगिक थाना अपने स्तर से बारकेटिंग के द्वारा रोकना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियोें ने भाग लिया.
 














No comments