Header Ads

Buxar Top News: अलौकिक होगी देव दीपावली, राज्यपाल के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण ..


विश्वामित्र की तपोभूमि में आयोजित देव दीपावली के कार्यक्रम में इस बार राज्यपाल सत्यपाल मलिक भाग लेंगे.

- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने शुरु की थी परंपरा, आयोजित कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा दीप जलाए गए थे.
- जिलाधिकारी ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  विश्वामित्र की तपोभूमि में आयोजित देव दीपावली के कार्यक्रम में इस बार राज्यपाल सत्यपाल मलिक भाग लेंगे. चार नवंबर को रामरेखाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा दीप जलाने की योजना है. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर आप्त सचिव एसके पाठक ने सूचना भेज दी है.

कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा अपने मातहतों के साथ रामरेखा घाट क्षेत्र कार्यक्रम आयोजन स्थल एवं किला मैदान स्थित हेलीपैड वगैरह का निरीक्षण करते नजर आए. इस दौरान उनके साथ आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा नेता सह जिला पार्षद बंटी शाही, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने छोटी तथा बड़ी हर तैयारी का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. इस दौरान ट्रैफिक से लेकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाया गया है. जिससे कार्यक्रम बेहतर ढंग से संपन्न हो सके. उन्होंने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सभी को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए.
बताते चलें कि पिछले वर्ष से बक्सर में देव दीपावली के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजन करने की परंपरा शुरू हुई है. जिसके लिए देव दीपावली महोत्सव समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के दिशा-निर्देश में पिछले वर्ष भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस दौरान घाटों पर अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा था. नगर के रामरेखा घाट, गोलाघाट समेत विभिन्न घाटों पर तकरीबन सवा लाख दिए जलाए गए थे. वर्तमान में नुआंव के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यरत मनोज कुमार ने बताया इस बार भी पिछले साल से और बेहतर ढंग से देव दीपावली महोत्सव मनाया जाने की तैयारी है. वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल के आगमन से चार चांद लग गए हैं. उन्होंने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं जिला प्रशासन को आभार जताते हुए कहा कि बिना उनके सहयोग के इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था.
 














No comments