Buxar Top News: प्रशासन को चेतावनी: युवाओं का भविष्य हुआ बर्बाद तो होगा तेज आन्दोलन - रामजी सिंह
चार वर्ष इंतजार करने के बाद उन सैकड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर है जो पैनल में हैं तथा जिन्हें अभी भी प्रशासन ने अँधेरे में रखा हुआ है.
- सफ़ल कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों के योगदान कि मांग को लेकर हो रहा है आन्दोलन.
- युवा नेता ने कहा, चार साल के इन्ताजार के बाद बर्बाद होने के कगार पर है युवाओं का भविष्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा शक्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में कार्यपालक सहायकों का योगदान कराने की माँग को लेकर आज बक्सर शहर में विरोध मार्च निकाला गया. विरोधमार्च का नेतृत्व करते हुए संस्था के संयोजक सह युवा नेता रामजी सिंह ने जिलाप्रशासन से सभी कायपालक अभ्यर्थियों के अविलम्ब योगदान की मांग रखी. उन्होंने कहा कि चार वर्ष इंतजार करने के बाद उन सैकड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर है जो पैनल में हैं तथा जिन्हें अभी भी प्रशासन ने अँधेरे में रखा हुआ है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नियुक्ति नही होगी तो आगे आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
बताते चलें कि पुराने पैनल में चयनित कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों को योगदान नहीं कराकर नए सफ़ल अभ्यर्थियों को कार्यपालक सहायक के रूप में योगदान कराए जाने से पुराने सफ़ल कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे हैं. इसके पूर्व उन्होंने समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देने के बाद जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र भी सौंपा था. वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन का यह कहना है कि सफ़ल अभ्यर्थियों को एक साल के भीतर ही योगदान कराया जाना था अब उन्हें पुनः परीक्षा परीक्षा देनी होगी.
Post a Comment