Header Ads

Buxar Top News: भोजपुरी के शेक्सपियर के नाम पर होगा कला भवन का नामकरण, लगाई जाएगी आदमकद प्रतिमा ..

इसे भोजपुरी के शेक्सपियर को भोजपुरी वासियों की तरफ सच्ची श्रद्धांजलि माना जाएगा.


- केक काटकर व 56 प्रकार के लोक व्यंजन का भोग लगाकर हुआ उद्घाटन.
- सम्मान समारोह के दौरान साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरीय पत्रकार हुए सम्मानित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर सोमवार को डिस्ट्रिक आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के तत्वावधान में भिखारी ठाकुर महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार द्वारा मंच पर केक काटकर व 56 प्रकार के लोक व्यंजन का भोग लगाकर भव्य तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. महोत्सव की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश संगम व संचालन हरिशंकर गुप्ता ने किया. 

गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन युवा कलाकार रवि कुमार वर्मा ने की. महोत्सव का शुभारंभ सदर एसडीओ गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं भिखारी ठाकुर के आदमकद तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. तैल चित्र के समक्ष 56 प्रकार के लोक व्यंजन, लगठो, खुरमा, अमावट, तिलवा, तिलकुट, घुरहा जलेबी, सतुआ, ठेकुआ, लिट्टी चोखा समेत अन्य प्रकार के पारंपरिक पकवानों का भोग लगाकर शुरू किया गया.


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र आजाद के निर्देशन में सामाजिक कुरीतियों पर नाट्य प्रस्तुत किया गया.इसके उपरांत सम्मान समारोह के दौरान साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरीय पत्रकार कंचन किशोर को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेश संगम ने अपने उदघोषण में प्रकाश डालते हुए कहा कि 23 वर्ष पूर्व डाब के स्थापना काल से क्षेत्रीय कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान करते हुए उनके समस्याओं के लिए संघर्षशील व तत्पर है. 

 इसी दौरान नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह से डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन की तरफ से यह मांग की गई कि वीर कुंवर सिंह चौक के पास बने कलाभवन का नाम बदलकर भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक भवन रख दिया जाए साथ ही साथ उनकी आदम कद प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाए. इसे भोजपुरी के शेक्सपियर को भोजपुरी वासियों की तरफ सच्ची श्रद्धांजलि माना जाएगा. एसोसिएशन की मांग पर उप मुख्य पार्षद पवन सिंह ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि, नगर परिषद की अगली बैठक में इस बात पर मुहर लग जाएगी.

मौके पर सदर अनुमण्डलाधिकारी  गौतम कुमार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी कंचन किशोर, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, रेडक्रॉस के राज्य प्रभारी दिनेश जायसवाल, लोक गीत गायक गोपाल राय, सृयांशु श्रीवास्तव, पंकज सिंह, मुन्ना साहनी, गोलू गोंसाई, बंटी बबली, दीपक कुमार, तनीषा राय, रवि कुमार वर्मा, मनोज कुमार,  समेत अन्य शामिल रहे..






No comments