Buxar Top News: सीआईएसएफ के जवान ने शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण, दर्ज हुआ मामला तो हरक़त में आई पुलिस ..
इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. इस दौरान आरोपी ने युवती का यौन शोषण भी किया.
- एक साल से चल रहा था प्यार.
- पीड़िता कर रही जिद, युवक ने किया शादी से इनकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पहले प्यार फिर शादी का वादा और फिर यौन शोषण. इसी तरह का एक मामला मुफ्फसिल थाना में सोमवार को दर्ज कराया गया. मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो गांव की रहने वाली एक युवती ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाट गांव के एक युवक के युवक पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त युवक ने पहले तो उसके साथ प्यार का का नाटक किया एवं उसके बाद शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करता रहा. अपने आवेदन में पीड़ित युवती ने बताया है कि तकरीबन एक साल पहले उसके फोन से गलती से नाट गांव के युवक सतीश राम के पास मिस कॉल चला गया था. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. इस दौरान आरोपी ने युवती का यौन शोषण भी किया. इसी बीच उसकी नौकरी सीआईएसएफ में लग गयी.
इधर युवती शादी की जिद करने लगी, लेकिन आरोपी युवक ने सीधे तौर पर शादी से इंकार कर दिया. तब थक हारकर पीड़ित युवती पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची. मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर सतीश राम, पिता-सुभाष राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment