Buxar Top News: भोजपुरी गायक व नायक रविन्द्र कुमार राजू का निधन, शोक में डूबा भोजपुरिया समाज ..
ईटीवी, महुआ,अंजन टीवी, बिग मैजिक जैसे चैनलों में कभी जज की तो कभी गायक की भूमिका में अपनी प्रस्तुति से लोगों को अभिभूत कर दिया था.
- जीवन भर बिखेरते रहे अपनी आवाज़ का जादू, वाराणसी के अस्पताल में ली अंतिम साँस.
- निधन की दुःखद सूचना पर पैतृक गाँव पहुँचे कलाकार, समाजसेवी व चाहने वालों ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी दुनिया के आवाज़ के जादूगर जिनकी ख्याति सभी क्षेत्रों में रही ऐसे गायक व नायक रविन्द्र कुमार राजू का वाराणसी के हिन्दू अस्पताल में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. रविन्द्र कुमार राजू तब सुर्खियों में आए जब टी-सीरीज से उनके कैसेट आए जिसमें "ए बलम जी", "भाई-भाई का बंटवारा" जैसे कैसेट बाज़ार में आए. इसके अलावे स्व. राजू लगभग हरेक कैसेट कम्पनियों के साथ मिलकर अपनी आवाज़ की जादू बिखेरते रहे. इसके अतिरिक्त ईटीवी, महुआ,अंजन टीवी, बिग मैजिक जैसे चैनलों में कभी जज की तो कभी गायक की भूमिका में अपनी प्रस्तुति से लोगों को अभिभूत कर दिया था.
आज उनके निधन के बाद उनके भरौली (उत्तर प्रदेश) स्थित पैतृक निवास पर सैकड़ो कलाकारों सहित समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धाजंलि देनेवालों में भोजपुरी गायक व नायक भरत शर्मा व्यास, गोपाल राय, सुशील राय, विशाल गगन, विकास सिंह, श्रीपाल भारद्वाज के अलावे समाजसेवी चन्द्रमणि राय, विजेंद्र राय, गजानंद राय, मुन्ना राय, धीरेंद्र यादव, विजय शंकर राय, चुन्नू राय, कुन्दन राय, कामता राय, बंशीधर यादव, अजय राय, गुड्डू पाठक के साथ-साथ हजारों लोग शामिल रहे. सभी ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी.
स्व. रविन्द्र राजू चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर थे. अपने पीछे दो बेटी और दो बेटों को छोड़ आज भोजपुरी समाज को अलविदा कह गए.
Post a Comment