Buxar Top News: ठंड ने ढाया कहर, सिकुड़ गई जिंदगानी, स्कूलों की छुट्टी करने एवं अलाव जलाने की हुई मांग ..
इसके साथ ही जिला मुख्यालय में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
- बाज़ारों में चहल-पहल हुई कम, व्यवसाय हो गया है मंदा.
- ठंढ लगने और बीमारी बढ़ने का बढ़ा ख़तरा, खुले हुए हैं विद्यालय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ठंड का असर तेज होता जा रहा है. शनिवार को पूरे दिन घने कोहरे के कारण भगवान भास्कर के दर्शन लोगों का नहीं हो सके. सूर्योदय न होने से ठंड का पारा और भी लुढ़क गया. बक्सर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि इस सर्दी के सबसे सर्द दिन इसी सप्ताह में रहे. लगातार दो दिनों से ठंड के बढ़ते असर ने लोगों की जिंदगानी पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. अहले सुबह और देर शाम लोग सिकुड़ते नजर आ रहे हैं. पैसेंजर ट्रेन में लोग खिड़की के पास बैठने से बच रहे हैं. साथ ही गर्म कपड़ों में पूरे एहतियात के साथ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड का असर आवागमन पर भी पड़ा है. दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से बक्सर नगर के बाजारों में लोगों का आगमन दो दिनों से काफी कम हो रहा है. चहल-पहल कम रहने के कारण व्यवसायियों की बिक्री भी कमजोर रही है जिससे कि उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ है. दिन में मुनीम चौक, जमुना चौक, मेन रोड जैसे कई इलाकों में व्यवसायी आग जला कर तापते हुए दिखाई दिए.
स्कूल बंद कराने की की गई मांग :
जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस ठंड में छोटे-छोटे मासूम बच्चे प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं. यह सब बच्चों की परेशानियां बढ़ गई है. और ठंड लगने से बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं. बच्चों के हित को देखते हुए अब तक जिला प्रशासन से छुट्टी नहीं दी गई है. जाहिर हो कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को फर्श पर ही बैठ कर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है. जिसके कारण सरकारी विद्यालय के बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण गरीब-गुरबे निसहाय व्यक्तियों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. वे चौक चौराहों पर ठिठुरते हुए देखे जा सकते हैं. जिले में ठंड के प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौबे ने जिलाधिकारी से सभी स्कूलों को शीघ्र बंद करने की मांग के साथ ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है.
ठंढ से बचाव के उपायों का जरुर रखें ध्यान:
ठंड के मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त गरम कपड़े पहनें.
ठंडा खाना खाने से बचें, तरल पदार्थों का सेवन जरूर कीजिए.
बच्चों का सिर, पैर और गले को ढक रखें.
बुजुर्ग ठंड में मार्निंग वॉक पर न जाएं.
Post a Comment