Buxar Top News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार डाॅ. सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में मना 69 वां गणतंत्र दिवस !
आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था. जिस संविधान का रक्षा करना हमारा दायित्व है.
- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टी एन चौबे ने किया झंडा तोलन
- वक्ताओं ने कहा संविधान की रक्षा करना हमारा दायित्व.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चीनी मिल स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार डाॅ. सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में 69वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टी.एन चौबे ने झंडोत्तोलन किया. उक्त अवसर पर अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था. जिस संविधान का रक्षा करना हमारा दायित्व है.
वहीं डाॅ.ओझा ने कहा कि प्रत्येक साल 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है,जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों सहित सभी लोग शामिल होते है.
इस कार्यक्रम में ललन मिश्र, डाॅ.मनोज पाण्डेय, शिव जी पासवान,अजय ओझा, कमलेश पाल, नागेश पाण्डेय, द्विवेदी दिनेश, अभिमन्यु शुक्ला, अधिवक्ता अजय दूबे, रवि पाण्डेय,पवन चौबे, राकेश तिवारी,-दीपक चौबे, भीम, बिरेन्द्र यादव व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
Post a Comment