Buxar Top News: राजपुर में टुकड़ों में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका ..
कुछ माह पूर्व भी चौसा नहर के हरपुर फॉल के पास ही एक युवती की लाश नहर में बहते हुए मिली थी.
देखें वीडियो:
- लगातार मिल रही लाशों से दहशत में है राजपुर थाना क्षेत्र के लोग.
- नग्न अवस्था में मिली लाश दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर राजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कटी लाश बरामद की गयी है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का सर तियरा गांव के समीप कब्रिस्तान के पास सुबह 10:00 बजे फेंका हुआ मिला था. वहीं उस का नग्न धड़ चौसा नहर के हरपुर फाल के पास पानी में बहता हुआ मिला.
मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला की उम्र तकरीबन 28 वर्ष है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कहां से और किसने यह लाश फेंकी है.
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी चौसा नहर के हरपुर फॉल के पास ही एक युवती की लाश नहर में बहते हुए मिली थी. अभी पुलिस उस मामले का खुलासा तो कर ही नहीं पाई तभी एक और घटना सामने आ गई है
ग्रामीण सूत्रों की माने तो लाश की हत्या कर उसे फेंक दिया गया है माना जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया हो यह तो जांच का विषय है, लेकिन राजपुर थाना क्षेत्र में लगातार लाशों के मिलने से ग्रामीणों के भीतर भय का माहौल कायम हो गया है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment