Buxar Top News: सब्जी मंडी में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई खाक, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा ..
बड़ा बाजार में जुआरियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. संभवत: ऐसे ही असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस बड़ा बाजार का मामला.
- सूचना पर पुलिस ने दिखाई तत्परता वरना हो सकता था बड़ा हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में बीती रात अज्ञात कारणवश एक सब्जी दुकान में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया. मौके पर मौजूद समाजसेवी संस्था आंदोलन के सदस्य गिट्टू तिवारी तथा राज सिंह ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी एवं स्वयं भी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल की टीम ने ने आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया. क्योंकि, आसपास भी बहुत सारी दुकाने थी. आग अगर वीभत्स रूप लेती तो सभी को अपनी चपेट में ले सकते थी. हालांकि बुझाए जाने तक आग में सब्जी विक्रेता गोबर तुरहा की हज़ारों की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया. जिसमें उसका इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं सब्जियां शामिल थी. स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि नगर के बड़ा बाजार में जुआरियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. संभवत: ऐसे ही असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल, घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
Post a Comment