Buxar Top News: ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिरा, मची भगदड़, चपेट में आई मवेशी की मौत ..
कई बार बिजली विभाग से अनुरोध किया गया, लेकिन फिर भी उनके द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई.
- नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके का मामला.
- लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को बताया घटना का कारण, आक्रोश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी काली स्थान के पास विद्युत तो प्रवाहित ग्यारह हज़ार वोल्ट का तार गिर जाने से भगदड़ मच गई. लोग गिरते पड़ते भागने लगे. इसी बीच वहां से गुजर रही एक मवेशी विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गई. जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं.
घटना के संबंध में स्थानीय निवासी राघव सिंह ने हमें बताया कि मवेशी शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले विष्णुचंद्र पासवान की है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले में ग्यारह हज़ार वोल्ट के तार काफ़ी ही जर्जर अवस्था में हैं. जिन्हें बदलने का अनुरोध कई बार बिजली विभाग से किया गया लेकिन फिर भी उनके द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई. जिसके परिणाम स्वरुप आज का हादसा सामने आया.
Post a Comment