Header Ads

Buxar Top News: खेल प्रेमियों से है वादा, एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये की राशि से होगा किला मैदान का विकास - सदर विधायक ।

बक्सर के विकास में चार चांद लगाने की योजना बनाकर रखी हुई है. बक्सर को रामायण सर्किट से जोड़ने के साथ साथ वह धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे.
देखिये वीडियो:
- 12 वीं फैज़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान मंच से विधायक ने की घोषणा.
- बताया, राशि पूर्व में ही हो गई है स्वीकृत सरकार बदलने से फंस गया था मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किला मैदान को स्टेडियम बनाने तथा उसके सौंदर्यीकरण के लिए  सरकार से  एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए की राशि  स्वीकृत हो गई थी. जिसे  इस वर्ष किसी कीमत पर लाकर  किला मैदान का विकास कराया जाएगा. यह बातें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहीं.

12वीं  फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि फैज अहमद से उनका संबंध 90 के दशक से ही है. वह जब भी बक्सर आते थे तो फैज अहमद के साथ ही उठना-बैठना तथा खाना-पीना होता था.उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में और बढ़-चढ़कर आयोजन करने के लिए आयोजनकर्ताओं को सहयोग करेंगे. 

उन्होंने कहा कि किला के खेल के मैदान के विकास के लिए उन्होंने एक करोड़ पच्चीस लाख की राशि सरकार से स्वीकृत कराई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार बदल गई और वह मामला वहीं पर अटक गया. उन्होंने कहा कि वह नौजवान साथियों को आश्वस्त करते हैं कि वह इस वर्ष किसी भी कीमत पर किला मैदान के विकास के लिए वह राशि लाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने बक्सर के विकास में चार चांद लगाने की योजना बनाकर रखी हुई है. बक्सर को रामायण सर्किट से जोड़ने के साथ साथ वह धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह बक्सर के विकास में चार चांद लगाने के लिए जनता के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सदैव तत्पर हैं.











No comments