Buxar Top News: शाबाश ! बक्सर के बच्चों ने भारत निर्वाचन आयोग की देश स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम, बढ़ाया बिहार का मान ..
दोनों ही छात्र अपने अपने विद्यालयों में वर्ग 9 के छात्र हैं. सभी राज्यों से चुने हुए छात्रों को दिनांक 14 एवं 16 जनवरी 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जोनल(सेमीफाइनल) तथा फाइनल के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया.
- बक्सर के रहने वाले हैं राहुल और मानसी.
- पहले राज्य और अब जीती देश स्तरीय प्रतियोगिता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों में निर्वाचन और राजनीति से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के वर्ग 9 से 12 के छात्रों द्वारा इसमें भाग लिया गया. विद्यालय स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर से होते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से दो-दो छात्रों का चयन किया गया. बिहार राज्य से दो छात्र राहुल कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़का गाँव, इटाढ़ी, बक्सर तथा मानसी सिंह, कामता शिरोमणि उच्च विद्यालय, केसठ, बक्सर से चुने गए, जिन्होंने राज्य स्तर पर संपन्न क्विज प्रतियोगिता जीती. दोनों ही छात्र अपने अपने विद्यालयों में वर्ग 9 के छात्र हैं. सभी राज्यों से चुने हुए छात्रों को दिनांक 14 एवं 16 जनवरी 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जोनल(सेमीफाइनल) तथा फाइनल के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया. सभी राज्यों और केंद्रशाशित प्रदेशों से उपस्थित छात्रों को कुल 6 ज़ोन में बाँट दिया गया. ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ, नार्थईस्ट और सेंट्रल ज़ोन.
ईस्ट जोन में बिहार के साथ बंगाल, झारखण्ड, आसाम, सिक्किम और ओडिशा थे. सभी 6 राज्यों को आपस में जोनल राउंड यानी सेमीफाइनल राउंड के लिए क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें बिहार तीसरे स्थान पर आसाम दूसरे और झारखण्ड पहले स्थान पर आया.
इसी प्रकार अन्य ज़ोन में भी सेमीफाइनल प्रतियोगिता हुई जिसमें नार्थ ज़ोन से जम्मू कश्मीर, वेस्ट ज़ोन से गोवा, साउथ ज़ोन से पुडुचेरी, नार्थईस्ट ज़ोन से मणिपुर तथा सेंट्रल ज़ोन से दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया. 16 जनवरी को फाइनल में सभी ज़ोन से प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई. जिसमें झारखण्ड ने पहला, पुडुचेरी ने दूसरा और मणिपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
झारखण्ड के छात्र डीपीएस रांची के 12वीं के छात्र हैं. पहला स्थान प्राप्त करने वाले झारखण्ड को 1 लाख, दूसराऔर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राज्य को 80 हजार और बाकी तीन फाइनलिस्ट को 50 हजार रुपये, सर्टिफिकेट और मोमेंटो से स्वयं अचल कुमार ज्योति, मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया. शेष सभी राज्यों से उपस्थित छात्रों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता राज्य सभा टीवी स्टूडियो, नई दिल्ली में संपन्न हुई जिसका प्रसारण 25 जनवरी को 8:30 बजे से राज्य सभा टीवी पर किया जाएगा.
उक्त प्रतियोगिता के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी छात्रों के साथ आए उनके गार्जियन और लाइजनिंग अधिकारियों के साथ दिनांक 13-14 जनवरी को दिल्ली दर्शन की व्यवस्था की गयी थी. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के सभी कर्मी और अधिकारी, आयोजित प्रतियोगिता और दिल्ली दर्शन कार्यक्रम के लिए बधाई के पात्र हैं. साथ ही देश स्तर पर जिले का मान बढ़ाने वाले दोनों बच्चों को बक्सर टॉप न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की असीम शुभकामनाएं.
Post a Comment