Header Ads

Buxar Top News: नम आंखों से विदा हुई विद्या की देवी मां सरस्वती..

आर्यन नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के द्वारा मां को भावभीनी विदाई दी गई.

- आर्यन नवयुवक संघ ने स्थापित की थी मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा
- भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते युवाओं ने किया प्रतिमा का विसर्जन.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: उत्तरी रेलवे कॉलोनी में विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा को उत्तरी रेलवे कॉलोनी के आर्यन नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के द्वारा मां को भावभीनी विदाई दी गई. जिसमें आर्यन नवयुवक संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष राजू कुमार संयोजक विशाल तिवारी एवं संघ के निरीक्षक राजेश यादव, सचिव अरविंद भाटिया, उपसचिव बंटी तिवारी तथा सदस्यगण प्रमोद यादव, टिंकू, रिंकू बक्सरी गायक एवं श्याम पाठक धर्मेंद्र कुमार सुमित सिंह उज्जैन, सोनू, अंकित राय आदि ने डी जे की धुन पर विदाई के समय "साथे नेवता आवे के बाटे, हहरत जियरा जुड़ावे के बाटे.."  एवं अन्य भक्ति गानों पर झूमते हुए.मैया रानी का जयकारा लगाते हुए गीतांजलि होटल, स्टेशन रोड, अम्बेडकर चौक, ज्योति चौक, होते हुए़ रामरेखा घाट पर मां की प्रतिमा को पूजन एवं सभी विधि विधान के विसर्जित किया.














No comments