Buxar Top News: दहेज के लुटेरों को मिटा डालो नाटक का हुआ मंचन, कुरीति पर हुआ प्रहार कर ग्रामीणों को दिया सार्थक संदेश ..
मौके पर कई ग्रामीण श्रोतागण देर रात तक मौजूद रहे तथा नाटक का आनंद लिया.
- गिरिधर वरांव ब्रखंडि बाबा स्थान पर हुआ आयोजन.
- मौजूद रहे ग्रामीण श्रोतागण, आयोजन समिति की हुई सराहना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गिरिधर वरांव ब्रखंडि बाबा स्थान पर "मिटा डालो दहेज के लुटेरों को" नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन मुन्ना यादव- मुखिया प्रतिनिधि सह जिला मंत्री बीजेपी बक्सर ने किया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुबाष यादव, बी डी सी-अवधेश आयोजन समिति के अध्यक्ष-विजय सिंह, दिनेश गुप्ता, वार्ड सदस्य-हेमन्त मिश्र, आदित्य लाल और कोषाध्यक्ष अरविन्द सर ने अपना अहम योगदान दिया. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि दहेज जैसी कुरीति को मिटाने के लिए इस नाटक का मंचन किया गया था. जिससे कि लोगों को दहेज की कुरीति के खिलाफ प्रेरणा मिले. मौके पर कई ग्रामीण श्रोतागण देर रात तक मौजूद रहे तथा नाटक का आनंद लिया. सभी ने आयोजन समिति की सराहना की.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट.
Post a Comment