Header Ads

Buxar Top News राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित हुए राहुल और मानसी. प्रभारी मंत्री ने कहा, मतदाताओं को जागरूक करने में अहम है मीडिया की भूमिका ..

लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में मतदाताओं एवं मीडिया की भूमिका सर्वोपरी हो रहा है.



- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में गुरूवार को नगर भवन के सभाकक्ष में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में मतदाताओं एवं मीडिया की भूमिका सर्वोपरी हो रही है.  विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है भारत उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों को बताते हुए कहा कि शहरी मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक देखा जाता है. गांव में मतदान के दिन काफी लम्बी-लम्बी कतारें देखी जाती हैं. मतदान से वंचित चालीस प्रतिशत लोगों में मतदान का जज्बा जगाने की जरूरत है. युवा मतदाताओं की भागीदारी पिछले चुनाव में काफी अच्छी रही है निर्भीक होकर मतदान करने की लोगों से अपील करते उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों सहित मीडिया की भूमिका जागरूकता पैदा करने में अहम होती है. मीडिया के माध्यम से समस्याओं का निष्पादन आसानी से हो जाता है. उन्होंने बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुड़वाने त्रुटी सुधारने के लिए लोगों का अवाहन किया. नये मतदाताओं लगभग 7 हजार से उपर को ईपिक का वितरण किया गया. 


साथ ही राहुल व मानसी कुमारी को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा कर रहे थे. वही जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी राकेश कुमार ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि लोकतन्त्र मजबूती के लिए मतदान अवश्य करे. जितने लोग वोट देते हैं उतने ही लोग नहीं भी देते है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मुख्य रूप से प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्पकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अनुज, उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार आदि ने संबोधित कर विशेषता और महता को रेखांकित किया. इससे पूर्व सभी लोगों को शपथ भी दिलाया गया, तथा राष्ट्रीय निर्वाचन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 में राज्य स्तर पर चयनित छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार ने किया.















No comments