Buxar Top News: ज्यादा के फायदे के चक्कर में सब्जी व्यवसाई बन बैठा शराब कारोबारी. शराब के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल !
ज्यादा फायदे के चक्कर में वह शराब के कारोबार से जुड़ गया. उसी क्रम में उसने बताया कि 90 रुपए की शराब को 200 रुपए में बेचा करता था.
- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर बाजार का मामला.
- सब्जी का विक्रेता है गिरफ्तार व्यक्ति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर बाजार में एक सब्जी विक्रेता के घर से पुलिस ने 113 बोतल शराब की बरामदगी की. इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि सब्जी विक्रेता मनन तुरहा (45 वर्ष) पिता- स्वर्गीय जीउत तुरहा के घर में छिपा कर 113 बोतल विदेशी शराब 38 पीस (180 एमएल), 75 पीस (90 एमएल) शराब की बरामदगी हुई है जिस के आरोप में मनन तुरहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि मनन तुरहा पूर्व में सब्जी का व्यवसाय करता था लेकिन ज्यादा फायदे के चक्कर में वह शराब के कारोबार से जुड़ गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि 90 रुपए की शराब को 200 रुपए में बेचा करता था. हालांकि, ज्यादा के फायदे का उसका यह चस्का उक्त व्यक्ति पर भारी पड़ गया. गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
Post a Comment