Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: ट्रक ने मारी स्कूल वाहन में ज़ोरदार टक्कर, आधा दर्जन बच्चे जख्मी !

बच्चों को लेने के बाद वह वापस स्कूल जा रही थी. इसी बीच सिकट्ठी पुल के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में मैजिक वाहन में टक्कर मार दी. 
देखें वीडियो:
- धनसोई दिनारा मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना.
- बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफ़र हुआ एक बच्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को धनसोईं-दिनारा मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करने में एक ट्रक ने स्कूल वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये. वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला.

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मरुआ गांव स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन गुरुवार की सुबह बच्चों को लेने के लिए धनसोईं आई थी. बच्चों को लेने के बाद वह वापस स्कूल जा रही थी. इसी बीच सिकट्ठी पुल के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में मैजिक वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वाहन पलट गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि आसपास के लोग सहम गये. सभी लोग भागकर घटनास्थल पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाले. साथ ही जख्मी बच्चों को इलाज के लिए धनसोईं पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने एक छात्र विवेक कुमार की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन घटनास्थल की ओर भागने लगे. जख्मी बच्चों में शिवम कुमार, आशीष कुमार, रौशन कुमार समेत कई बच्चे शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के चालक ने ओवरटेक करने में टक्कर मार दिया. जिसमें वाहन सड़क पर पलट गयी. लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए धनसोईं भेज गया. धनसोईं थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र का मामला है. घटना की सूचना मिली थी, लेकिन घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला. 














No comments