Buxar Top News: जिले में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, प्रभारी मंत्री ने कहा, विकास के लिए सरकार है प्रतिबद्ध !
बाल विवाह जैसी कुरूतियों और दहेज जैसे महापाप को जड़ से मिटाने लिए सरकार एड़ीचोटी का जोर लगा रही है.
- किला मैदान समेत विभिन्न सरकारी भवनों पर लहराया तिरंगा.
- आकर्षक झांकियां निकाल कर दिया गया सार्थक संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 69 गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री और बक्सर के प्रभारी मंत्री ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनता के सामाजिक विकास आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है. जिसके तहत बाल विवाह दहेजप्रथा ,शराब बंदी, लोकशिकायत और सात निश्चय योजनाओ के तहत बक्सर का विकास कर रही है.
कला और संस्कृति मंत्री राजकुमार ऋषि ने बक्सर के किला मैदान के प्रांगण में देश के 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन कर जनता को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने किला मैदान में भ्रमण कर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के इस समारोह में जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ उपस्थित बक्सर के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के कला सस्कृति मंत्री राज कुमार ऋषि ने इस अवसर पर ने सलामी लेने के बाद झंडा फहराया.
जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है जिसके तहत बाल विवाह जैसी कुरूतियों और दहेज जैसे महापाप को जड़ से मिटाने लिए सरकार एड़ीचोटी का जोर लगा रही है. वही सरकार जनता को लोक शिकायत निवारण की सुविधा प्रदान कर उनकी समस्याओ का निपटारा जल्द से जल्द हो इसका प्रवधान कर चुकी है. प्रभारी मंत्री ने शराब बंदी की चर्चा करते हुवे कहा कि ये एक सामाजिक बुराई है जिसे जड़ से मिटाने के लिए कानून सरकार के द्वारा बनाया गया है. वहीं सात निश्चय योजना के तहत नीतीश सरकार ने नाली से लेकर गलियों तक और नल से लेकर जल तक बिजली से लेकर सड़क तक विकास कर रही है और आगे भी करेगी.
वही इस कार्यक्रम को देखने के लिए सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए थे. जबकि अनेक झांकियों ने माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. दूसरी तरफ समाहरणालय, पुलिस लाइन, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय में झंडा तोलन किया गया. नगर थाना में थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष कमलेश राय समेत जिले के विभिन्न स्थानों एवं सरकारी भवनों में भी ध्वजारोहण किया गया.
मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार सदर पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, भूमि विकास उप समाहर्ता राकेश कुमार समेत विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आम जनमानस शामिल रहे.
Post a Comment