Buxar Top News: जी बिहार झारखंड की मुहिम का बक्सर में हुआ स्वागत, विधायक और डीएम ने किया एलईडी रथ का उद्घाटन, हो रही समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध मुहिम की सराहना ..
जनता के बीच जाकर, ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करेंगे ताकि इस कोढ़ को समाज से जड़ से समाप्त किया जा सके.
- विधायक ने कहा कोढ़ है है दहेज़ की कुरीति, दूर करना है आवश्यक.
- बोले जिलाधिकारी, मीडिया की मुहिम से आएगा समाज में बदलाव.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बाल विवाह दहेज प्रथा और शराब के विरुद्ध जी बिहार झारखंड न्यूज चैनल का LED रथ बुधवार को बक्सर पहुँचा जिसका बक्सर में भव्य स्वागत किया गया. किला मैदान में 11 बजे जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने फीता काटकर जागरूकता रथ का उद्घाटन किया. मौके पर एसडीएम गौतम कुमार के अलावे अधिकारियों समेत आम लोग भी मौजूद रहे. सभी ने जी बिहार झारखंड के इस सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की सराहना की. बक्सर में रथ के पहुचने पर लोगो मे खासा उत्साह देखा गया. डीएम समेत सैकड़ो लोगो ने शपथ पत्र भरकर इस मुहिम को सफल बनाने के संकल्प दुहराया. इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डीएम ने जी बिहार झारखंड की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की इस मुहिम से समाज मे व्यापक बदलाव आएगा और समाज को एक नई दिशा मिलेगी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी जी बिहार झारखंड के इस मुहिम की सराहना की.
देर शाम जी बिहार झारखंड के LED रथ स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के पास पहुँचा जहाँ रथ के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराब जैसी समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों में जागरूकता पैदा की गई. यहाँ रथ का उद्घाटन बक्सर विधायक संजय तिवारी और उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह से संयुक्त रूप से करते हुए जी बिहार झारखंड की सराहना की. उन्होंने कहा कि वो समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध मीडिया की ये पहल समाज को एक नई दिशा देने का काम करेगी. उन्होंने इस मुहिम की व्यापक सफलता के लिए युवाओं से भी बढ़चढ़कर कार्य करने की अपील की. विधायक ने कहा कि वो जनता के बीच जाकर, ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करेंगे ताकि इस कोढ़ को समाज से जड़ से समाप्त किया जा सके. वही उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वो इस अभियान में काफी पहले से लगे हैं और जब तक यह पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता वो लगातार प्रयास करते रहेंगे. इस मौके पर शहर के सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और सभी ने शपथ पत्र भरकर समाजिक कुरूतियों के विरुद्ध अभियान को तेज करने पर बल दिया. जी बिहार झारखंड की सराहना करते हुए सभी ने कहा कि देश का जी बिहार झारखंड पहला ऐसा न्यूज चैनल है जिसने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए मुहिम चलाने का काम किया है. जी बिहार झारखंड को प्रदेश का नम्बर 1 चैनल बताते हुए चैनल की सराहना की.
Post a Comment