Buxar Top News: जालसाजों का नया कारनामा : आधार कार्ड बनवाने के बहाने लिखवा ली जमीन ..
इन लोगों ने उन्हें आधार कार्ड बनवाने के नाम पर बक्सर चलने को कहा.
- कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने नगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी.
- मामले का हुआ खुलासा तो दर्ज कराई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री करा लेने का एक मामला सामने आया है. मामले में नगर थाना में दिए अपने आवेदन में कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरियांव पंचायत के नाटा के डेरा गांव के रहने वाले रामप्रवेश यादव (70 वर्ष) ने अपने ही गांव के रहने वाले राजेंद्र यादव, मुन्नी देवी एवं अजीत सिंह को आरोपी बनाते हुए बताया है कि इन लोगों ने उन्हें आधार कार्ड बनवाने के नाम पर बक्सर चलने को कहा. बक्सर आने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में उन्होंने उनसे उनकी जमीन रजिस्ट्री करा ली. बाद में जब उन्हें मामले का पता चला तब उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
दूसरी तरफ़ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Post a Comment