Buxar Top News: खबर का असर: देखें वीडियो: हुआ बाल विवाह तो स्वयं जांच को पहुंचे पुलिस अधीक्षक, रामरेखा घाट पर देखा "सबकुछ"माजिक तत्वों के बीच मचा हड़कंप !
रामरेखा घाट पर रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग अवैध ढंग से लोग दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों से पैसे ले कर उन्हें विवाह तथा अन्य धार्मिक कार्य करने की अनुमति दे देते है
देखिए वीडियो कैसे एसपी ने रामरेखा घाट का छाना चप्पा चप्पा :
- दो घंटे तक लेते रहे स्वयं हर एक बारीकी का जायजा.
- मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष और सचिव को सौंपी जिम्मेदारी, लोगों को भी कराया कर्तव्य का ज्ञान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामरेखा घाट पर सोमवार को हुए बाल विवाह की खबर बक्सर टॉप न्यूज़ पर चलने के बाद जिला प्रशासन कि नींद खुली. एक और जहां नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला होने के बाद जिला प्रशासन सवालों के घेरे में था. वहीं रामरेखा घाट पर सोमवार को हुए बाल विवाह ने एक बड़ा प्रश्न चिन्ह सिस्टम के छोटे से लेकर बड़े कई अधिकारियों की कार्यशैली पर लगा दिया. हालांकि खबर चलने के बाद आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को समझा एवं स्वयं रामरेखा घाट पर मामले की सच्चाई जानने पहुंच गए. उन्होंने तकरीबन 2 घंटे तक रामरेखा घाट के विवाह मंडप तथा आसपास के इलाकों का जायजा लिया एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की पूछताछ के क्रम में घटना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने घाट पर उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाई एवं कहा कि जब इस तरह की कोई भी वारदात उनके सामने घटित होती है तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिहाज से हर एक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह ऐसे लोगों को इस तरह का काम करने से रोके और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं की सूचना तत्काल दें. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां माननीय मुख्यमंत्री पूरे बिहार राज्य में दहेज एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रामरेखा घाट पर हुई इस शर्मनाक घटना बक्सर का एक बार फिर शर्म से झुका दिया है.
उन्होंने रामरेखा घाट के विवाह मंडप के संचालनकर्ता मां गंगा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव को बुलाकर उनसे पूछताछ की. हालांकि, पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया रामरेखा घाट पर रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग अवैध ढंग से लोग दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों से पैसे ले कर उन्हें विवाह तथा अन्य धार्मिक कार्य करने की अनुमति दे देते हैं. उनके पास ना तो यह जानकारी लेने का कोई रजिस्टर होता है कि व्यक्ति कहां से आया है तथा कैसा है और ना ही उनकी उम्र वगैरह की जानकारी इन लोगों को होती है. इसी क्रम में कल बाल विवाह की घटना रामरेखा घाट पर हो गई. आरक्षी अधीक्षक ने स्थानीय लोगों की निशानदेही पर उक्त दबंग व्यक्ति की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. आरक्षी अधीक्षक ने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को साफ तौर पर यह कह दिया कि घाट पर आने जाने वाले लोगों तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी एक रजिस्टर पर लिखी जाए और वह जानकारी प्रतिदिन नगर थाने को उपलब्ध कराई जाए. जिससे कि यह मालूम चल सके कि कितने लोग घाट पर आते हैं और क्या क्या करते हैं. इससे भविष्य में होने वाले कई अपराधों पर नियंत्रण लग सकेगा. उसके बाद उन्होंने रामरेखा घाट स्थिति बड़ी मठिया का भी निरीक्षण किया एवं रजिस्टर वगैरह की जांच की उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को भी रामरेखा घाट एवं आसपास के इलाकों पर नजर रखने की बात कही. आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि बाल विवाह करने वाले उक्त व्यक्ति एवं उसके परिवार का पता लगाया जा रहा है शीघ्र ही उनके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रामरेखा घाट पर अचानक से एसपी के पहुंचने से रामरेखा घाट के इर्द-गिर्द अवैध कारोबार में लिप्त कई असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मचा रहा. एसपी के सख्त तेवर देख कर यह माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में रामरेखा घाट पूरी तरह से भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त हो जाएगा.
पाठकों को बताते चलें कि सोमवार को रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप में लखनऊ के रहने वाले अरविंद कुमार नामक 26 वर्षीय युवक की जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठीला गांव की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ शादी करा दी गई थी. जिसकी खबर बक्सर टॉप न्यूज़ में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने आज यह कार्रवाई की.
Post a Comment