Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में क्षत्रिय महासभा ने सिनेमा मालिकों को दी चेतावनी. कहा- पद्मावत के प्रदर्शन पर उठा लेंगे तलवार !

अगर वादा खिलाफी कर के सिनेमा पद्मावत का प्रदर्शन किया तो फिर हम क्षत्रिय तलवार उठाना भी जानते हैं.

- सिनेमा मालिकों को सौंपा गया ज्ञापन शांति पूर्वक किया गया अनुरोध. 
- कहा, वादाखिलाफी पड़ेगी भारी, उठा लेंगे तलवार.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्षत्रिय महासभा द्वारा दिया गया सिनेमा मालिको को ज्ञापन और फ़िल्म पद्मावत प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध किया गया. जिसपर सभी सिनेमा हॉल के मालिकों ने फ़िल्म पद्मावत न लगने की बात कही. ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता इंद्रजीत बहादुर सिंह ने की इसमें उपस्थिक लोग रुद्रा अभिषेक सिंह,रामनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह,बबन सिंह,सुनील प्रताप सिंह,तेजप्रताप सिंह, राम जी सिंह, संतोष सिंह, मोहन मिश्र, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, रामनाथ सिह,अभय यादव,रोहित मिश्र, उपस्थित रहे. महासभा का कहना है कि अगर वादा खिलाफी कर के सिनेमा पद्मावत का प्रदर्शन किया तो फिर हम क्षत्रिय तलवार उठाना भी जानते हैं. हम उनके वंशज है जिन्होंने 80 वर्ष के उम्र में जवानी दिखाई थी और गोरों को देश से खदेड़ा था. उक्त आशय की जानकारी क्षत्रिय महासभा के रुद्र अभिषेक सिंह ने हमें दी.














No comments