Header Ads

Buxar Top News: दिल्ली में भाजपा परिवार के मकर संक्रांति भोज में शामिल हुए कई राजनीतिक दिग्गज ..

मकर संक्रांति महा पर्व के पावन अवसर पर परिवार मिलन समारोह सह भोज और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

- सांसद अश्विनी कुमार चौबे के दिल्ली आवास पर हुआ था आयोजन.
- गृह मंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति समेत जुटे कई राजनीतिक दिग्गज.

बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा आयोजित  30 ऐ पी जे अब्दुल कलाम रोड स्थित नई दिल्ली आवास पर मकर संक्रांति महा पर्व के पावन अवसर पर परिवार मिलन समारोह सह भोज और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य रामभद्राचार्य जी महाराज एवं  जगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा आदि शंकराचार्य के चित्र पर पूजा अर्चना कर शुरू की गई.
मकर संक्रांति में आये हुए अतिथियों के लिए भागलपुर का प्रसिद्ध कतरनी चुरा, दही, गया का  तिलकुट, बक्सर का लिट्टी चोखा समेत विभिन्न व्यंजनों की  व्यवस्था की गई थी.
इस अवसर पर भाजपा के बरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी , केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह, विजय गोयल, डॉ. हर्षबर्धन, जे पी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, सतपाल सिंह पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा, पूर्व उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी सहित अनेकों  सासंद , विधायक सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश जी, भारत सरकार के कई सचिव और वरिष्ठ पदाधिकारी , प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र कुमार,  बक्सर जिला टीम सहित बिहार के विभिन्न जिले से आए कार्यकर्ता एवं देश के हजारों कार्यकता उपस्थित हुए. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर उन्हें मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.











No comments