Buxar Top News: बालू संकट, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एवं निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कांग्रेस ने खोला मोर्चा !
मुख्य उद्देश्य बालू संकट से निजात दिलाने, री-एडमिशन के नाम पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकता को रोकने, सीएस की लापरवाही से अस्पताल में बंद अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को शुरू कराना था.
- एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- व्यवस्था सुधारने की कही गई बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ओझा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार किया गया था. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल चौबे ने किया वहीं बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदार डॉ. सत्येंद्र ओझा उपस्थित रहे. इस दौरान डॉक्टर ओझा ने कहा कि धरना का मुख्य उद्देश्य बालू संकट से निजात दिलाने, री-एडमिशन के नाम पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकता को रोकने, सीएस की लापरवाही से अस्पताल में बंद अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को शुरू कराना था. संबंध में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद बक्सर के प्रभारी अभिषेक द्विवेदी, डॉ मनोज पांडेय, संतोष उपाध्याय, अवधेश कुमार सिंह, राम कुमार पाठक, द्विवेदी दिनेश, अमरनाथ पाठक, अजीत यादव, प्रदीप चौधरी, दीपक सिंह, पीयूष चौबे, बबलू पांडेय, पप्पू पाठक, सुनील शुक्ला, रामकुमार यादव, सुरेश यादव, बृजेश यादव पिंकू गांधी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Post a Comment