Header Ads

Buxar Top News: गुजरात में नौकरी करने गए बक्सर के युवक की अपराधियों ने की हत्या, गरीब परिजन शव लाने में भी असमर्थ !

परिजनों को अंतिम समय में रामकेश्वर को नहीं देख पाने का मलाल रह गया. घटना के बाद जहां परिजन सदमे में है वही ग्रामीण परिजनों का ढांढस बढाने में लगे हुए हैं. 

- सिकरौल थाना क्षेत्र के बाबूगंज इंग्लिश पंचायत का था युवक.
- सूरत में कर रहा था प्राइवेट जॉब, अपराधियों ने अधमरा कर सड़क पर था फेंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार थाना क्षेत्र के बाबूगंज पंचायत के रहने वाले  शिवमुनि चौधरी के पुत्र रामकेश्वर चौधरी (32 वर्ष) गुजरात के सूरत शहर में अपराधियों ने हत्या कर दी. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था, कुछ रोज पूर्व उसको अपराधियों ने सड़क पर बुरी तरह मारपीट का जख्मी हालत फेंक दिया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर मृतक के भाई सूरत पहुंचे जहां उन्होंने युवक का दाह संस्कार कर दिया.

बताया जा रहा है कि काफी गरीब परिवार का होने के कारण परिजन शव को घर नहीं ला पाए. परिजनों को अंतिम समय में रामकेश्वर को नहीं देख पाने का मलाल रह गया. घटना के बाद जहां परिजन सदमे में है वही ग्रामीण परिजनों का ढांढस बढाने में लगे हुए हैं. पंचायत के सरपंच विकास यादव ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परिजनों के लौटने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.











No comments