Header Ads

Buxar Top News: दहेज़ और बाल विवाह मुक्त बिहार के संकल्प के साथ निकली बाइक रैली, जिलाधिकारी ने की अपील, मानव श्रृंखला में हो सबकी भागीदारी ..

सूबे में शराबबंदी लागू करने के बाद दहेज और बाल विकास मुक्त समाज के निर्माण के लिए जो जागरूकता अभियान शुरू किया गया है उसे लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.
- निकाली गयी बाइक रैली, मानव श्रृंखला को लेकर किया गया जागरुक. - 21 को आयोजित होगी सबसे बड़ी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला. बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज एवं बाल विवाह मुक्त प्रदेश के निर्माण को लेकर 21 जनवरी को सूबे में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़े मानव श्रृंखला में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी हो इसके लेकर बुधवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गई. रैली किला मैदान से शुरू होकर जिले की आखिरी सीमा तक जा कर समाप्त हुई. इसके पूर्व रैली को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, रालोसपा नेता नियामतुल्लाह फरीदी, अरविंद चौबे, शिवसेना के इन्द्रकांत तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. मोटर साइकिल रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि ने कहा कि 21 जनवरी को दहेज और बाल विवाह के विरुद्ध विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण मुख्यमंत्री के आह्वान पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमें इसमें शरीक होने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी लागू करने के बाद दहेज और बाल विकास मुक्त समाज के निर्माण के लिए जो जागरूकता अभियान शुरू किया गया है उसे लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे 21 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर आएं और मानव श्रृंखला को सफल बनाएं.

देखिये बाइक रैली की एक झलक:











No comments