Header Ads

Buxar Top News: डंफर और ट्रैक्टर में भिड़ंत, चालक सह मालिक की हुई दर्दनाक मौत ..

इसी दौरान सावना पुल के समीप पीछे से आ रही डम्फर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन उछल पड़ा. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ नहर मार्ग पर हुई घटना.
- घटना के बाद डम्फर चालक वाहन छोड़कर हुआ फ़रार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सांथ नहर मार्ग पर सावना पुल के समीप डम्फर के धक्के से ट्रैक्टर चालक यदुवंश मुनी पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय (38 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गए जिनकी अस्पताल पहुँचने से पूर्व ही मौत हो गई. शव को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं डम्फर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला. पुलिस मौके पर पहुंच दोनो वाहनों को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही घायल मुन्ना पांडेय के परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.


क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के स्व. नंदकुमार पांडेय के पुत्र यदुवंशीमुनी पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय इटाढ़ी बाजार से अपना कार्य कर ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहा था. इसी दौरान सावना पुल के समीप पीछे से आ रही डम्फर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन उछल पड़ा. और उसी से दब कर ट्रैक्टर का चालक सह मालिक मुन्ना गंभीर रुप से जख्मी हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना सिकरौल और इटाढ़ी थाना पुलिस को दी जिसके बाद इटाढ़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच गंभीर रुप से जख्मी मुन्ना पांडेय को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक जख्मी की मौत अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घटना के बाद चालक भाग निकला है. चालक की पहचान की जा रही है जिसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए मनीष मिश्रा की रिपोर्ट.











No comments