Buxar Top News: लगने लगे आरोप तो एसपी ने कहा, दहशत फैलाना नहीं है हमारा काम ..
विभिन्न प्रकार के स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की जा रही है.
देखिए क्या कहा एसपी ने:
- प्रशासन पर लग रहे थे, निर्दोषों पर अत्याचार करने के आरोप,
- एसपी ने किया आरोप को सिरे से खारिज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रशासन पर लग रहे दहशत फैलाने तथा निर्दोषों को प्रताड़ित करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पर लग रहे इस तरह के आरोप बेबुनियाद है. नंदन गांव में जिन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला किया. विभिन्न प्रकार के स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की जा रही है. अगर कोई मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले में शामिल नहीं है तो उसको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. हां, अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
Post a Comment