Buxar Top News: विकास के नाम पर प्रशासन ने मचाई है लूट, सूबे के मुखिया को नहीं दिखी सच्ची तस्वीर तो फूटा जनता का आक्रोश - कांग्रेस ।
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
- कांग्रेस के जाँच दल ने नंदन गाँव जा कर जानी हक़ीक़त.
- महिलाओं का नाम डाल कर पैदा किया जा रहा भय का माहौल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नंदन गांव में घटित घटना की जांच की समीक्षा के लिए बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नंदन गया पहुंचा था जहां प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल पर प्राप्त सूचना और स्थितियों की समीक्षा के पश्चात यह माना कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर का यह मत है कि घटना किसी पूर्व नियोजित योजना के कारण नही घटित हुई है, बल्कि परिस्थितिजन्य कारणों से घटित हुई है. सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित करने को चयनित नंदन गांव में हुए विकास कार्यों को देखकर यही लगता है कि विकास का मात्र दिखावा हुआ है. धरातल पर विकास के नाम पर मात्र लूट का बोल बाला है. और इन्हीं कारणों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की सोच और सरकार के मुखिया से मिलकर अपना दुख सहने की उत्कट अभिलाषा से ग्रामीणों उनको संभवत: प्रोटोकॉल के बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा जो मात्र उन का उत्साह और पीड़ा का मिलाजुला उद्गार था. ग्रामीणों के इसी उत्साह अथवा आग्रह को समझ पाने में प्रशासनिक अधिकारियों से चूक हुई है. जिसका लाभ कथित तौर पर उपद्रवी लोगों द्वारा उठाकर इस गंभीर और दुखद घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें ग्राम नंदन के ग्रामीणों का कोई हाथ स्पष्टत: नहीं है. इस दु:खद और अमर्यादित घटना में सीधे-सीधे प्रशासनिक अमला जिम्मेवार है. जब विगत कई दिनों से नंदन गांव में कथित तौर पर विकास कार्य में हुए भेदभाव व गुणवत्ता के प्रति जनता के आक्रोश की जानकारी प्रशासन के पास मौजूद थी. वैसी परिस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी अति विशिष्ट व्यक्ति के भ्रमण कार्यक्रम के पूर्व उपद्रवियों को मौका मुहैया कराया गया जो प्रशासनिक विफ़लता का नतीजा है. महिलाओं के नाम पर बेवजह कारणों से प्राथमिकी दर्ज करना आम जनता के मध्य शासन के प्रति अविश्वास का माहौल बना रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर अपना प्रतिवेदन अपने उच्च पदाधिकारियों को सौंपकर घटना के पश्चात की स्थितियों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराएगी और हस्तक्षेप की मांग करेगी. साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यह अपील करती है कि घटना के कारण और संलिप्तता की न्यायिक जांच का आदेश दें तथा प्रशासन को यह निर्देश हो कि निर्दोष जनता के मानव अधिकारों का हनन नहीं किया जाए और नंदन में शांति बहाल कर भय के माहौल को समाप्त करने की दिशा में तत्काल कार्रवाई हो.
प्रेस वार्ता को जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन द्वारा संबोधित किया गया. नंदन गांव में गए प्रतिनिधिमंडल की ओर से अनिरुद्ध पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, राहुल आनंद, हारुन खान, बजरंगी मिश्रा, दशरथ विद्यार्थी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, जय राम सिंह यादव, वीरेंद्र राम, राजा रमन पांडेय, करुणानिधि दुबे दयाशंकर सिंह अंशु तिवारी संजय पांडे महिमा उपाध्याय अनुराग राज मृत्युंजय राय श्रीमन नारायण राय एवं गुप्तेश्वर चौबे शामिल थे.
Post a Comment