Buxar Top News: फ़ैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: सेमी फाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंची पटना की टीम, कल होगा महामुकाबला ..
फाइनल मैच स्वर्गीय फैज अहमद की पुण्यतिथि 17 जनवरी को पटना एकादश बनाम अमेजिंग आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला जाएगा.
- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया मैच का उद्घाटन.
- मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 12वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी उपस्थित रहें एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर स्व. फ़ैज अहमद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व.फ़ैज के व्यक्तित्व एवं खेल तथा समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. उन्होंने खिलाड़ियों तथा आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया. आज के सेमीफाइनल मैच में पटना एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 202 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में रांची की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 178 रन ही बनाया. इस तरह पटना की टीम 24 रनों से इस मैच को जीत कर फाइनल में पहुंच गई इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्वर्गीय फैज अहमद की पुण्यतिथि 17 जनवरी को पटना एकादश बनाम अमेजिंग आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला जाएगा. आज के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉक्टर मनोज यादव, कृष्ण बिहारी चौबे, हिमांशु त्रिवेदी, शशि मिश्रा "बावला", कुबेर तिवारी, डॉ. सोहेल अहमद फरीदी, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, लता श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, मोहन दुबे,सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय राय एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.
Post a Comment