Buxar Top News: बेखौफ अपराधियों की खुली चुनौती, एक सप्ताह के भीतर पुनः लुट गया पशु व्यवसायी ! बड़ा सवाल: क्या होगी पुलिस की रणनीति?
इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कुहासे का फायदा उठाकर उसे रोका एवं उससे मारपीट करते हुए उसके पैसे छीन लिए.
- डुमराँव थाना क्षेत्र का मामला. कुहासे को बनाया वारदात में सहायक.
- पुलिस का गोल मोल जवाब- "लूट की वारदात जांच का विषय."
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले में एक बार फिर पशु व्यवसायी से लूट का मामला. अबकी बार मामला डुमराँव थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार कसियाँ-सिकठा रोड में अपराधियों ने एक पशु व्यवसायी से 20 हज़ार रुपये की लूट कर ली. बताया जा रहा है कि नया भोजपुर का रहने वाला सैफ नामक पशु व्यवसाय बकरियों की खरीद के लिए जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कुहासे का फायदा उठाकर उसे रोका एवं उससे मारपीट करते हुए उसके पैसे छीन लिए. इसी क्रम में उक्त व्यवसायी को छुरा लग गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मारपीट की घटना घटित हुई है. हालांकि,पैसे छीने जाने की बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या सचमुच व्यवसायी से लूट हुई है?उन्होंने बताया कि अभी वह नंदन गाँव में हैं और मुख्यमंत्री हमले की जाँच में व्यस्त हैं.
गौरतलब है कि विगत 15 दिनों के भीतर दिनदहाड़े लूट लिया दूसरी घटना है हाल ही में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर भैया बहिनी पुल के समीप अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले चार पशु व्यवसाइयों से दो लाख रुपयों की लूट कर ली थी. उस मामले में अभी पुलिस हाथ पैर ही मार रही थी कि तब तक एक और घटना सामने आ गयी बहरहाल, जिले में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभरती नजर आ रही हैं अब देखना यह होगा की नववर्ष में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए जिले के पुलिस कप्तान क्या रणनीति बनाते हैं !
Post a Comment