Buxar Top News: वीडियो: दहेज़ एवं बाल विवाह के विरुद्ध चेहरे पर मुस्कान लिए निकाली गयी साईकिल रैली, डीएम ने कहा कुरीति के विरुद्ध एक साथ खड़े हों सब ..
उन्होंने कहा कि दहेज और बाल-विवाह के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य दें यह हर नागरिक का कर्तव्य है.
वीडियो में देखें उत्साह:
- स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आमजन भी हुए शामिल.
- जिलाधिकारी ने की अपील मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज तथा बाल विवाह के खिलाफ आगामी 21 जनवरी को बंन रही मानव श्रृंखला की कड़ी के रूप में सोमवार को स्थानीय किला मैदान से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में स्कूली बच्चों ने अपनी भागीदारी दी, साथ ही समाजसेवियों एवं आम जनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैली को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सदर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, समेत जिले के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
बक्सर से निकलकर जागरूकता रैली चौसा के लिए रवाना हुई इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बक्सर जिले के सभी नागरिकों से आगामी 21 जनवरी को बन रहे विशाल मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि दहेज और बाल विवाह के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य दें यह हर नागरिक का कर्तव्य है.
Post a Comment