Header Ads

Buxar Top News: गैलेंट्री अवार्ड विजेता शहीद विशंभर सिंह की स्मृति में आयोजित होगा फुटबॉल टूर्नामेंट..

राष्ट्रपति के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित विश्वम्भर सिंह राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट में भी अपनी उच्चस्तरीय खेल प्रतिभा का कौशल दिखा चुके हैं. 

 - राज उच्च विद्यालय के लोकप्रिय विज्ञान शिक्षक स्वर्गीय रमाकांत सिंह के पुत्र थे शहीद. 
- डुमराँव राज उच्च विद्यालय के मैदान में 27 जनवरी से 4 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता. 

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया शहीद विश्वम्भर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 27 जनवरी से 4 फरवरी तक राज उच्च विद्यालय डुमराँव के खेल मैदान में किया जाएगा. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार की नामी टीमें भाग लेंगी. उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और संरक्षक राज सिंह ने एक संयुक्त प्रेसवार्त्ता कर के दी. ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन ने दिल्ली द्वारा रजिस्टर्ड यह फुटबॉल टूर्नामेंट शहीद विश्वम्भर सिंह की स्मृति में हर साल राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाता है. शहीद विश्वम्भर सिंह राज उच्च विद्यालय के लोकप्रिय विज्ञान शिक्षक स्वर्गीय रमाकांत सिंह के पुत्र थे. सी0 आर0 पी0 एफ0 में DSP पद पर कार्यरत विश्वम्भर सिंह 22 फरवरी 1991 को पंजाब में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. वे एक जांबाज पुलिस पदाधिकारी के साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी थे. वीरता एवं अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित विश्वम्भर सिंह राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट में भी अपनी उच्चस्तरीय खेल प्रतिभा का कौशल दिखा चुके हैं.













No comments