Buxar Top News: कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलकर ही संभव है समाज व देश का विकास- रालोसपा ।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लता श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलने से ही समाज और देश का विकास संभव होगा.
- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी व जार्ज विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा.
- कहा, अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए कर्पूरी ने कर दिया था सर्वस्व न्योछावर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जार्ज विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सूर्या पैलेस बक्सर में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मनाया गया. कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. समारोह की अध्यक्षता जार्ज विचार मंच के जिला अध्यक्ष शशि राय ने की.
समारोह को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लता श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलने से ही समाज और देश का विकास संभव होगा. समाज के पिछड़े व शोषित लोगों के उद्धार का जो सपना कर्पूरी जी ने देखा था उस पर चलना ही कर्पूरी जी के प्रति हम सब की सच्ची निष्ठा होगी.
सभा में अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरे राम पासवान ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना सर्वस्व समाज की अंतिम पंक्ति को समर्पित कर दिया, जो कभी विकास का रास्ता ही नहीं देख पाई थी.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रांत महासचिव नियामतुल्लाह फरीदी ने कर्पूरी ठाकुर को समाज व देश का सच्चा हितैषी बताया. जयंती समारोह में प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, दीनदयाल राय, वेद प्रकाश मिश्र, विकास कुमार, अरविंद चौबे उर्फ पप्पू चौबे, फिरोज राइन, लालबाबूू, मुन्ना राय, गुड्डू सिंह, मनोज राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment