Buxar Top News: रामरेखा घाट पर हुए "बाल विवाह" ने बक्सर को किया शर्मसार तो पुलिस ने पांच नामजद समेत दर्जनों के विरुद्ध दर्ज कराया एफ़आईआर. छापेमारी शुरु, मचा हड़कंप !
बक्सर टॉप न्यूज़ द्वारा खबर चलाए जाने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं ही मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे.
-मंगलवार को रामरेखा घाट पर हुआ था बाल विवाह.
-मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, हो रही ताबड़तोड़ छापेमारियाँ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला के अगले ही दिन जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट पर एक किशोरी की शादी एक 30 वर्षीय युवक से कर दी गई. मामले में पत्रकारों द्वारा नगर थाना पुलिस के अलावे जिले के कई वरीय अधिकारियों को सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और दूसरी तरफ चाइल्ड लाइन के सदस्य संतोष भारती तथा नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद को मामले की सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे. बक्सर टॉप न्यूज़ द्वारा खबर चलाए जाने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं ही घटना की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने करीब 2 घंटे तक घटनास्थल एवं आसपास की स्थिति का अवलोकन किया एवं घाट पर कार्य करने वाली मां गंगा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव को यह जिम्मेदारी सौंपी की वह घाट पर आने जाने वाले लोगों का लेखा जोखा रखें. साथ ही नगर थानाध्यक्ष को भी यह कहां गया कि वह नियमित रूप ट्रस्ट के रजिस्टर को चेक करते रहें.
खबर में दिए गए वर वर वधू पक्ष के नाम एवं अन्य स्थानीय लोगों को मिलाकर कुल 5 नामजद एवं लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दूल्हा अरविंद कुमार, अगुआ राजेंद्र सिंह, लड़की का मामा मुन्ना भर शामिल है. यह प्राथमिकी पुलिस ने स्वयं ही दर्ज की है मामले में थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.
Post a Comment