Header Ads

Buxar Top News: रामरेखा घाट चूड़ी मार्केट में उच्चक्कों की शिकार हुई महिला, दो स्मार्टफोनों समेत हज़ारों रुपए भी गंवाए !

थानाध्यक्ष दयानन्द प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 



- नगर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित चूड़ी मार्केट में उच्चके ने दिया घटना को अंजाम.
 - पुलिस ने CCTV को भी खंगाला, नहीं लगा कुछ भी हाथ. 

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट स्थित चूड़ी बाजार से उच्चकों ने बुधवार की दोपहर एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. जिसमे तीस हजार नगद सहित दो मोबाइल था. पीड़ित महिला ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. वही पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य की जांच शुरू की, लेकिन इस मामले में पुलिस को कुछ हाथ नही लगा. मिली जानकारी के अनुसार ठठेरी बाजार निवासी भरतजी जयसवाल की पुत्री संगीता जयसवाल मार्केटिंग करने के लिए रामरेखा घाट पर गई थी. जहा एक चूड़ी दुकान पर सामान खरीदने लगी. वहीं पर अपना पर्स रख दिया. इसी बीच चोर ने संगीता का पर्स गायब कर दिया. जब महिला ने अपना पर्स पर वहां नही पाया.तो उसके होश उड़ गए. महिला ने काफी देर तक पर्स की खोजबीन की, लेकिन नही मिला. इसके बाद महिला ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष दयानन्द प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.













No comments