Buxar Top News: एमवी कॉलेज समेत आठ शैक्षणिक संस्थानों में बनेगा मल्टी जिम, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री करेंगे योजनाओं का उद्घाटन..
यह सभी जैन जिले में अलग-अलग विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बन रहे हैं.
- सांसद निधि के द्वारा किया जा रहा है कार्य.
- एमवी कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान एक साथ होगी घोषणा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को सांसद निधि द्वारा बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मल्टी जिम के उपस्करों की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन का उद्घाटन करेंगे. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री चौबे एक साथ 8 मल्टी जिम का उद्घाटन करेंगे यह सभी जैन जिले में अलग-अलग विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बन रहे हैं.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सह राज्य मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया के सांसद अश्विनी कुमार चौबे कल अपने बक्सर आगमन के दौरान जिमों के अधिष्ठापन का उद्घाटन करेंगे.
Post a Comment