Buxsr Top News: अच्छी खबर: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के कैंसर यूनिट खोले जाने को लेकर टाटा ट्रस्ट के अधिकारी कल बक्सर में जिला अस्पताल का करेंगे निरिक्षण ..
बक्सर के लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा रोग के रोगियों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी.
- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की थी पहल. -जांच दल की रिपोर्ट के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर राज्य के जिलों में कैंसर जांच केंद्र और ऑपरेशन को लेकर टाटा ट्रस्ट के अधिकारी कल बक्सर के जिला अस्पताल का मुआयना करने पहुंचेंगे.
पूर्व में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के पहल पर बैठक हुई थी और दो दिन पूर्व मुम्बई प्रवास के दौरान भी उन्होंने बैठक कर कैंसर यूनिट के लिए पहल की है.
जाँच दल निरिक्षण कर रिपोर्ट ट्रस्ट को सौप देंगे जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर अस्पताल खुल जाने के बाद बक्सर के लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा रोग के रोगियों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी.
Post a Comment