Header Ads

Buxar Top News: नए साल के पहले दिन आपसी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, महिला समेत पाँच हुए घायल ..

 
मामले में सामाजिक लोगों द्वारा चार दिन पूर्व भी पंचायत कर रास्ते का विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया था.

- नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड की हुई घटना.
- रास्ते के विवाद को लेकर  हुई घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड स्थिति पांडेय कटरा में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. साल के पहले ही दिन हुए इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के चंदन पांडेय, अभिषेक पांडेय, सोनम पांडेय समेत दो अन्य घायल हो गए. जिसमें चंदन पांडेय उर्फ बंटी का सर फट गया एवं अभिषेक पांडेय को चोटें आईं हैं. वहीं दूसरे पक्ष से एक दुकानदार को भी चोटें आई हैं.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेय कटरा में तीन पाटीदारों की हिस्सेदारी है. जिसमें दो पाटीदारों के हिस्से में कटरे में जाने का रास्ता आया है. वहीं तीसरे जिसमें पाटीदार मदन पांडेय के हिस्से वाले कटरे में जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर उनका आपसी विवाद है. मामले में सामाजिक लोगों द्वारा चार दिन पूर्व भी पंचायत कर रास्ते का विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया था, जो कि असफ़ल रहा. हालांकि, तीसरे पाटीदार मदन पांडेय के कटरे में रहने वाले दुकानदार अभी इसी रास्ते का उपयोग कर रहे थे. इस दौरान बीती रात चंदन पांडेय वगैरह ने रास्ते को दीवार खड़ी करवा कर घेर लिया. 

सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे वसीम नामक एक दुकानदार (जो कि मदन पांडेय के कटरे में बक्से वगैरह की दुकान खोले हुए है) ने इसका विरोध किया. जिसमें विवाद शुरु हो गया. विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने अपने पक्ष के आधा दर्जन लोगों को सरीमपुर से बुला लिया. ऑटो में सवार लोगों के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला समेत दोनों तरफ़ के लोगों को चोटें आईं. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए में नगर थाने में आवेदन दिया है. 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है. घटना स्थल से एक ऑटो को भी जप्त किया गया है.











No comments