Header Ads

Buxar Top News: उपद्रव के दूसरे दिन भी दहशत में रेलवे कर्मी, सुरक्षा बलों की निगरानी में रेलवे स्टेशन, 500 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, छह गिरफ्तार, लाखों के नुकसान का अनुमान !

अभी तक के नुकसान के अनुमान के अनुसार अभी तक 15 लाख के नुक्सान की बात सामने आ रही है. हालांकि हो सकता है की जानकारियाँ सामने आने के बाद नुकसान की राशि और बढे.

- मैट्रिक परीक्षा में आउट ऑफ़ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की बात को लेकर छात्रों ने मचाया था उत्पात.
- सुरक्षा बलों की चार टुकडियां रेलवे स्टेशन परिसर तथा आसपास के इलाकों में की गयी है तैनात. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक छात्रों द्वारा सोमवार को रेलवे स्टेशन तथा ट्रैक पर हुए उपद्रव में रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मिथिलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा पांच सौ अज्ञात छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन तथा पूर्वी केबिन पर हुए उपद्रव में तकरीबन 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुक्सान हुआ है. उन्होंने बताया कि अकेले रेलवे फाटक के दो पायों की कीमत तकरीबन नौ लाख रुपये है. वहीँ एलईडी स्क्रीन तथा अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों की कीमत करीब 1 लाख 14 हज़ार रूपये आंकी गयी है. उन्होने बताया कि ज्यादा नुकसान आरक्षण, पूछताछ तथा पूर्वी रेलवे क्रासिंग को हुआ है. 





इसके अतिरिक्त जीआरपी, आरपीएफ समेत कुल 11 विभागों में भी तोड़फोड़ की गयी है तथा जरूरी कागजातों को नुसान पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक के नुकसान के अनुमान के अनुसार अभी तक 15 लाख के नुक्सान की बात सामने आ रही है. हालांकि हो सकता है की जानकारियाँ सामने आने के बाद नुकसान की राशि और बढे.उन्होंने बताया की उपद्रव के बाद रेलवे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बालों की चार टुकड़ियां स्टेशन परिसर तथा आस पास तैनात की गयी हैं.

वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में छ: नामजद अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनमें नावानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास कुमार (18 वर्ष), शमशेर अली(18 वर्ष), नगर थाना क्षेत्र के गजाधर गंज का रहने वाला जावेद अंसारी,डुमरांव के दक्षिण टोला का रहने वाला अंगद ठाकुर(20 वर्ष) कोरान सराय थाना क्षेत्र के मुंगाव के रहने वाले कन्हैया सिंह (18 वर्ष)  तथा विकास कुमार(18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है.

ज्ञात हो कि आउट ऑफ़ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की बात को लेकर मैट्रिक परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया था और रेलवे की लाखों की संपत्ति को नुकसान हुआ है.  










No comments